Friday, April 6, 2012

किताबों में फ़साने ढूँढ़ते हैं



किताबों में फ़साने ढूँढ़ते हैं
नादाँ हैं वो गुज़रे ज़माने ढूँढ़ते हैं
जब वो थे तलाश-ए-जिंदगी भी थी
अब तो मौत के ठिकाने ढूँढ़ते हैं

कल खुद ही अपनी महफ़िल से निकाला था
आज हुए से दीवाने ढूँढ़ते हैं
मुसाफिर बेखबर है तेरी आँखों से
तेरे शहर में मैखाने ढूँढ़ते हैं

उनकी आँखों को यूं मत देखो......
उनकी आँखों को यूं मत देखो......
मत देखो यार...

उनकी आँखों को यूं मत देखो......
नए तीर हैं, निशाने ढूँढ़ते हैं

--अज्ञात--
2011/1/28 Raman Mehta

No comments: