Saturday, January 12, 2013

साबुत घर लौट आए हो

पचास की उम्र थी
कपड़ों पर इत्र
बालों में खिजाब लगा कर
हाथ में गुलाब का फूल
आँखों पे नज़र का
मोटा चश्मा लगाए
बन ठन कर,
मुस्काराते हुए
बहुत उम्मीद से
वो घर से निकले
कोई खूबसूरत उनकी
तरफ देखेगा
इज़हार-ऐ-मोहब्बत करेगा
उनका सपना पूरा होगा
बड़ी हसरत से
हर मोहतरमा को देखते
मुस्काराते
पर जवाब ना मिलता
पूरे शहर का चक्कर काटते रहे
पैर थक गए
पर किसी ने झाँका तक नहीं
मायूस घर लौट रहे थे
तभी मित्र मिला
उसे दुखड़ा सुनाया
उसने ऊपर से नीचे तक
उन्हें देखा
और बोला शेरवानी फटी हुयी
नाड़ा लटक रहा है,
पान की पीक कपड़ों पर
गिरी हुयी
तुझसे कौन मोहब्बत का
इज़हार करेगा
निरंतर गनीमत समझो
बगैर जूते खाए
साबुत घर लौट आए हो

No comments: